T20I World Cup से पहले 21 जुलाई को होगा INDvsPAK का T20I मुकाबला

WD Sports Desk

बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:50 IST)
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मंगलवार को महिला टी-20 एशिया कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है।श्रीलंका के दांबुला में 19 जुलाई से महिला टी-20 एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट 28 जुलाई तक चलेगा। इस बार श्रीलंका की महिला टीम एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में सात टीमों ने हिस्सा लिया था।

महिला टी-20 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई को दोनों सेमीफाइनल खेले जायेंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को होगा।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, नेपाल और थाईलैंड की टीमों ने महिला प्रीमियर कप 2024 के सेमीफाइन में पहुंचकर महिला टी-20 एशिया कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया है।टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 21 जुलाई मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट कुल 28 जुलाई तक कुल 14 मैच खेलें जायेंगे।(एजेंसी)

Exciting news for cricket fans! The ACC Women’s Asia Cup 2024 is set to kick off on July 19th in Dambulla! Brace yourselves for an action-packed tournament featuring the top 8 women's cricket teams in Asia.

Know more at: https://t.co/LX8Qbm9ep2#ACCWomensAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/t8Ngw8ZQRP

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 26, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी