भारत ने चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी शुरु की और 1.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए चार रन बनाए थे कि बारिश के कारण दिन का शेष खेल समाप्त करना पड़ा। रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया है और वह चार रन तथा शुभमन गिल खाता खोले बिना क्रीज पर हैं। इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया को कल पूरे 10 विकेट लेने हैं जो इस सीरीज में अब तक उसने एक बार भी नहीं किया है।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया यह काम नहीं कर पायी थी। इस टेस्ट के तीसरे दिन भारत 36 रनों पर ऑल आउट हो गया था लेकिन दूसरे दिन की शाम को भारत पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा चुका था। इसलिए ऑस्ट्रेलिया यहां भी 8 विकेट ले पाई थी, मोहम्मद शमी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।