लगातार 8 मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 3 नवंबर 2019 (22:40 IST)
नई दिल्ली। लगातार 8 मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने रविवार को पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा। पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में बांग्लादेश ने बाजी मारी। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 154 रन बना डाले। मुस्तफिजुर रहमान 60 और कप्तान महमूदुल्लाह 15 रन पर नाबाद रहे।

19वें ओवर में खलिल ने लुटाए 18 रन : भारत के खलिल अहमद ने 19वें ओवर में 18 रन लुटा दिए जिससे जीत बांग्लादेश की तश्तरी में आ गई। मुस्तफिजुर रहमान रहमान ने लगातार 4 गेंदों में 4 चौके जड़े। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए केवल 4 रन की जरूरत थी। कप्तान महमूदुल्लाह ने शिवम दुबे की तीसरी गेंद पर छक्के से टीम को जीत दिला दी।
बांग्लादेश का तीसरा विकेट आउट : खलील अहमद ने बांग्लादेश का तीसरा विकेट आउट किया। उन्होंने सौम्य सरकार के 39 रनों पर डंडे बिखेर दिए। 17 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 114 रन। बांग्लादेश को 18 गेंदों पर जीत के लिए 35 रनों की दरकार है। 
 
बांग्लादेश जीत से 55 रन दूर : 14 ओवरों के खत्म होने पर बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। रहीम 26 और सौम्य सरकार 34 रन पर नाबाद है। बांग्लादेश जीत से 55 रन दूर है और उसके 8 विकेट आउट होने बाकी हैं।

युजवेंद्र चहल ने दिलाई दूसरी सफलता : भारत को दूसरी सफलता के लिए आठवें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। युजवेंद्र चहल की गेंद पर धवन ने नईम (26) का कैच लपका। 7.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट खोकर 54 रन। 

बांग्लादेश की खराब शुरुआत : बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास दीपक चहर का शिकार बन गए। 4 रन बनाने वाले चहर का कैच केएल राहुल ने लपका। 0.5 ओव में बांग्लादेश का स्कोर 8/1। 

बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 149 रनों का लक्ष्य : भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। क्रुणाल पांड्‍या 8 गेंद पर 15 अर वाशिंगटन सुंदर 5 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत को छठा झटका, पंत आउट : 19वें ओवर में भारत का छठा विकेट ऋषभ पंत (27) के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें शफियुल मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर मोहम्मद नईम ने लपका। भारत 18.2 ओवर में 120 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो चुका था। 

डेब्यू मैच में शिवम दुबे नाकाम : इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम केवल 1 रन पर अफीफ हुसैन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। 16 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 102 रन 
 
शिखर धवन 41 रन पर रन आउट : विकेट का एक छोर लंबे समय तक संभालने वाले शिखर धवन 41 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत ने चौथा विकेट 14.5 ओवर में 95 रन पर गंवाया।
 
श्रेयस अय्यर आउट, तीसरा विकेट गिरा : बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर नकेल कस दी है। तीसरे विकेट के रूप में जब श्रेयस अय्यर (22) आउट हुए तब स्कोर 10.2 ओवर में 70 रन था। इस समय शिखर धवन और ऋषभ पंत विकेट पर मौजूद हैं।

भारत का दूसरा विकेट गिरा : केएल राहुल केवल 15 रन बनाकर इमानुल इस्लाम के शिकार बने। भारत ने दूसरा विकेट 6.3 ओवर में 36 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। 9 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 60 रन बनाए। शिखर धवन 21 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट : भारत की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा केवल 9 रन पर सैफुल द्वारा पगबाधा आउट करार दिए गए। भारत ने पहला विकेट 10 रन पर गंवाया। रोहित छठी गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौटे। शिखर धवन का साथ देने के लिए लोकेश राहुल मैदान पर पहुंचे।
 
टी20 में डेब्यू करने वाले शिवम 82वें खिलाड़ी : इस मैच के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर ‍26 साल के शिवम दुबे टीम इंडिया के 82वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया है। टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री ने उन्हें 'डेब्यू कैप' दी।
टी20 इतिहास का 1000वां मैच : भारत और बांग्लादेश के बीच आज का मैच टी20 इतिहास का 1000वां मैच है। क्रिकेट के इस छोटे  फॉर्मेट का पहला मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी 2005 को खेला गया था। 
हवा की गुणवत्ता में सुधार : अरुण जेटली स्टेडियम पर मैच तय समय के अनुसार 7 बजे शुरु हो चुका है। टॉस होते ही प्रदूषण के कारण मैच न होने के संकट के बादल छंट गए हैं क्योंकि हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। 
रोहित शर्मा ने धोनी को पीछे छोड़ा : विराट की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा आज 98वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित से अब शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी ही आगे हैं।
 
मास्क उतारे बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने : दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति के कारण बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास में भाग लिया था लेकिन आज उन्होंने मास्क उतार दिए हैं। 
 
पिच रिपोर्ट : अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देते हुए संजय मांजरेकर ने बताया कि मैंने पहली बार यहां पर ऐसी विकेट देखी है, जो बहुत ज्यादा अच्छी है। यहां पर रनों की बरसात होने की उम्मीद है। यह विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद करेगी। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है।
 
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।
 
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसदेक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अल अमीम हुसैन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी