पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की T20 Series में न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर करेगा कप्तानी, जानें पूरी डिटेल

WD Sports Desk

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:51 IST)
New Zealand vs Pakistan T20 Series : न्यूजीलैंड ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को कप्तान नियुक्त किया है।
 
यह पहला अवसर होगा जबकि 33 वर्षीय ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।

ALSO READ: IPL 2024 : रवि शास्त्री ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, Mumbai Indians को ठहराया जिम्मेदार
न्यूजीलैंड के Trent Boult, Devon Conway, Lockie Ferguson, Matt Henry, Daryl Mitchell, Glenn Phillips, Rachin Ravindra, Mitch Santner और Kane Williamson जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, जबकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टिम साउदी के नाम पर विचार नहीं किया गया।

चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से बाहर थे। उन्होंने दो साल पहले ही अपना पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने इस प्रारूप में अभी तक केवल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

ALSO READ: पेस तो पेस है यार.... सिर्फ 2 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने हिला डाला पूरा क्रिकेट जगत, हर जुबां पर इसी का ही नाम
न्यूजीलैंड की टीम में पिछले साल T20 World Cup में खेलने वाले सात खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं।
 
श्रृंखला का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।
 
टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी