पाकिस्तान में खेलने पर विचार कर रहा है न्यूजीलैंड

बुधवार, 2 मई 2018 (20:32 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 15 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान के साथ उसके घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से वर्ष 2003 के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।


लेकिन इस वर्ष के आखिर तक उसे पाकिस्तान में ट्वंटी 20 क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रण मिला है जो देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने के लिए संघर्ष कर रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा न्यूजीलैंड क्रिकेट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से पाकिस्तान में खेलने का निमंत्रण मिला है।

फिलहाल हमारा बोर्ड अपनी सरकार, खिलाड़ियों और सुरक्षा सलाहकारों से इस बारे में बात कर रहा है। हम इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पीसीबी से इस बारे में बात करेंगे। न्यूजीलैंड को नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान से टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से अपनी घरेलू सीरीज यूएई में खेलता है। प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इन मैचों की तारीखें तय नहीं है।

पाकिस्तान में वर्ष 2009 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद है। लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट बस पर हुए आतंकवादी हमले के कारण विदेशी टीमों ने यहां सुरक्षा का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाली के लिए प्रयास तेज हुए हैं। श्रीलंका ने लाहौर में अक्टूबर में और वेस्टइंडीज ने हाल में कराची में ट्वंटी 20 मैच खेले थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी