अयोध्या में राम लला के दर्शन करना चाहते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (18:16 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रतिबंधित खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगर भगवान राम ने उन्हें बुलाया तो वह जरूर अयोध्या जाएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे।
 
5 अगस्त को जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने जा रहे दुनिया के सबसे भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है, तब से दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले हिंदुओं की यही चाहत उबाले ले रही है कि वे भी अयोध्या जाएं और राम लला के दर्शन करें। इन्हीं में अब दानिश कनेरिया का नाम भी शुमार हो गया है।
 
39 वर्षीय कनेरिया ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से दुनियाभर में फैला हिंदू समुदाय खुश है। मैं खुद धार्मिक प्रवृत्ति का हूं और हिंदू धर्म के साथ ही साथ भगवान राम को बहुत मानता हूं। भगवान राम के आदर्शों का पालन करता हूं और उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करता हूं। कनेरिया के अनुसार मैंने बचपन में रामायण देखी है, राम भगवान और उनके जीवन के आदर्शों को मैं पूजता हूं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह एक हिंदू हैं और भगवान राम के भक्त हैं। मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं अयोध्या जाऊं। अगर राम भगवान ने चाहा और उनका बुलावा आया तो मैं जरूर राम भगवान के दर्शन लिए भारत जाऊंगा। मेरे घर में धार्मिक माहौल है। मैं और मेरी पत्नी पूजा पाठ करते हैं। भगवान में हम दोनों की असीम आस्था है।
राम मंदिर पर अपने ट्वीट को लेकर कनेरिया ने कहा, 'मैंने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जो ट्वीट किया था, वो किसी को बताने या चिढ़ाने के लिए नहीं किया था। मैं राम भगवान में विश्वास रखता हूं इसीलिए मैंने ये ट्वीट किया था।
 
जब कनेरिया से यह सवाल किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक हिंदू क्रिकेटर होने के क्या मायने हैं? उन्होंने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। अपने देश के लिए खेलना और एक हिंदू क्रिकेटर होने के नाते पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करना और अपनी टीम को मैच जिताना, मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह है।

सनद रहे कि पाकिस्तानी क्रिकेट के 68 सालों के इतिहास में दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी है। उनसे पहले अनिल दलपत पा‍क क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे, जिन्होंने 1984 से 1985 तक 9 टेस्ट मैच खेले और 12 पारियों में कुल 167 रन बनाए। यही नहीं उन्होंने 84 से 86 तक 15 वनडे मैचों की 10 पारियों में केवल 87 रन बनाए थे।
 
 
दलपत से ज्यादा सफल दानिश कनेरिया रहे हैं, जिन्होंने 61 टेस्ट मैच खेलने के अलावा 16 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से शिरकत की है। टेस्ट मैचों में 261 और वनडे में 15 विकेट उन्होंने हासिल किए हैं।
 
कुछ समय पहले शोएब अख्तर ने दानिश का उदाहरण देते हुए कहा था कि उनके साथ हमेशा भेदभाव किया गया। दानिश के अनुसार मेरे ऊपर लोग रिलीजन कॉर्ड प्ले करने का आरोप लगाते हैं। मेरी शिकायत सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके दोहरे रवैये से है। बाकी खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान बोर्ड का व्यवहार बहुत अच्छा है लेकिन जब मेरी बात आती है तो मुझे दरकिनार कर दिया जाता है। 
 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि दानिश कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों का बर्ताव अच्छा नहीं था। अख्तर ने दावा किया था कि कनेरिया के हिंदू होने की वजह से उनके साथ कुछ क्रिकेटर खाना नहीं खाते थे। उनके इस आरोप के बाद काफी बवाल मचा था और कनेरिया को सफाई देनी पड़ी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी