रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में यूपी ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया

गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (16:45 IST)
भुवनेश्वर। शिवम मावी (68 रन पर 5 विकेट) और अंकित राजपूत (64 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को ओडिशा को 10 विकेट से पराजित कर बोनस सहित सात अंक अपने नाम कर लिए।


उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने ओडिशा की दूसरी पारी को 72.3 ओवर में 221 पर ढेर कर दिया। यूपी को दूसरी पारी में 41 रन का मामूली लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए 12.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए उसने सभी 10 विकेट सुरक्षित रखते हुए जीत अपने नाम कर ली। माधव कौशिक ने नाबाद 22 और मोहम्मद सैफ ने नाबाद 16 रन की मैच विजयी पारियां खेलीं।

यूपी ने पहली पारी में 437 रन का बड़ा स्कोर बनाया था जबकि इससे पहले ओडिशा ने पहली पारी में 256 रन बनाए थे। यूपी ने फिर आकाशदीप नाथ की 159 रन की शतकीय पारी की बदौलत दूसरी पारी में 437 रन का बड़ा स्कोर बनाया। उसकी दूसरी पारी में मध्यक्रम में प्रियम गर्ग ने 59 और आर के सिंह ने 72 रन की अर्द्धशतकीय पारियां भी खेलीं। ओडिशा के लिए मध्यम तेज गेंदबाज बसंत मोहंती ने 62 रन पर सर्वाधिक 6 विकेट लिए।

ओडिशा ने सुबह पारी की शुरुआत कल के सात विकेट पर 180 रन से आगे बढ़ाते हुए की। उस समय शांतनु मिश्रा 19 रन पर नाबाद थे। शांतनु को 37 के स्कोर पर मावी ने नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया जबकि बसंत मोहंती (12) को अंकित ने आउट कर ओडिशा की पारी 221 पर समेट दी। यूपी के लिए अंकित ने 64 रन पर 4 विकेट और शिवम ने 68 रन पर 5 विकेट लिए। यश दयाल को एक विकेट मिला।

यूपी के कप्तान आकाशदीप नाथ अपनी 159 रन की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने। यूपी ने यह मैच सभी 10 विकेट से जीतकर बोनस सहित 7 अंक जीते। वह अब ग्रुप सी में दो मैचों में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी