दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत

रविवार, 29 जुलाई 2018 (16:42 IST)
डाम्बुला। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी की शानदार गेंदबाजी तथा जेपी डुमिनी के तेजतर्रार अर्द्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को 114 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से शिकस्त दी।
 
 
रबाडा ने 41 रन देकर 4 और 'चाइनामैन' गेंदबाज शम्सी ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंकाई टीम 34.3 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन बनाकर 5 मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बनाई। डुमिनी ने 32 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। टेस्ट श्रृंखला के दोनों मैचों में पारी के अंतर से हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस तरह से सीमित ओवरों में अच्छी वापसी की।
 
रबाडा ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई जिसके 5 बल्लेबाज 36 रनों तक पैवेलियन लौट चुके थे। श्रीलंका अगर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय कुसाल परेरा (81) और तिसारा परेरा (49) की पारियों को जाता है।
 
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने 31 रनों के योग तक हाशिम अमला (17) और एडेन मार्कराम (0) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन क्विंटन डिकॉक (47), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (47) और डुमिनी की पारियों से टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। डुमिनी ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरा वनडे 1 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी