बोले रैसी वान डेर डुसैन, IPL का अनुभव भारत के खिलाफ काम आएगा

शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (00:10 IST)
धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रैसी वान डेर डुसैन ने भारत के खिलाफ होने वाली ट्वंटी-20 सीरीज से पहले कहा है कि आईपीएल का अनुभव भारत के खिलाफ उनकी टीम के काम आएगा।
 
दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज की तैयारी के लिए डुसैन ने यहां कहा कि क्विंटन डी'कॉक और डेविड मिलर ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है। हम उनसे यहां की परिस्थिति के बारे में पता कर रहे हैं जिससे कि हम भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के नाम पर विचार : प्रसाद
दक्षिण अफ्रीका की टीम डी'कॉक के नेतृत्व में भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी जबकि डुसैन टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने यहां 2 कठिन ट्रेनिंग सत्र बिताए हैं और अभी 2 ट्रेनिंग सत्र और बाकी हैं। यहां काफी गर्मी है और हमारा सीरीज शुरू होने से एक सप्ताह पहले यहां आना टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
 
डी'कॉक की कप्तानी पर डुसैन ने कहा कि डी'कॉक एक शानदार कप्तान हैं। वे ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन जब भी बोलते हैं तो बेहद संतुलित और जरूरत के हिसाब से बात करते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं और टीम में सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे भरोसा है कि वे एक मजबूत कप्तान साबित होंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी