टी-20 विश्व कप होने की संभावना नहीं, आईसीसी इस हफ्ते करे फैसला : मार्क टेलर

रविवार, 24 मई 2020 (14:50 IST)
मेलबर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं लगता कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप का आयोजन हो पाएगा और वे चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस पर फैसला करे।

टेलर को यह भी लगता है कि अगर टी-20 विश्व कप की विंडो के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में होने वाली इस लुभावनी लीग में हिस्सा लेने के लिए उनके बोर्ड से मंजूरी मिल जाएगी।

आईसीसी 28 मई को कोविड-19 महामारी से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करेगा जिसमें संशोधित कार्यक्रम और ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी-20 विश्व के भाग्य पर भी चर्चा होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के पूर्व निदेशक टेलर ने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा कि मुझे लगता है कि विश्व टी-20 अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पाएगा। अक्टूबर या नवंबर में विश्व टूर्नामेंट को कराना उचित होगा? इसका जवाब शायद होगा, नहीं।

उन्होंने कहा कि अगर इस पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा तो यह शायद अच्छा होगा। क्योंकि तब हर कोई योजना बनाना शुरू कर सकता है और हम यहां बैठे हुए यह कहना बंद कर सकते हैं कि, ‘अगर ऐसा होता है, लेकिन या शायद’।
सीए के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स कह चुके हैं कि शायद टी-20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला अगस्त तक नहीं आएगा, लेकिन दुनिया भर में खिलाड़ी और प्रशासक कुछ निश्चितता चाहते हैं और कइयों ने भविष्यवाणी की है कि 16 टीमों का टूर्नामेंट जल्द ही स्थगित हो जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी