IPL 2024 : Hardik Pandya पर होगा काफी दबाव, पार्थिव पटेल ने बताया कारण

WD Sports Desk

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (15:49 IST)
Parthiv Patel on Hardik Pandya Mumbai Indians IPL 2024 Hindi News : भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि आगामी Indian Premier League (IPL) सत्र में Mumbai Indians (MI) की अगुआई करते हुए हार्दिक पंड्या काफी दबाव में होंगे।
 
 
लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के पंड्या को कप्तान बनाने के फैसले को सोचा समझा फैसला करार दिया।

पार्थिव ने Jio Cinema से कहा, ‘‘निश्चित रूप से पंड्या की कप्तानी चर्चा का विषय है। उसने जिस तरह से Gujarat Titans (GT) की अगुआई करते हुए पहले ही साल में खिताब दिलाया और फिर अगले साल फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांच तक पहुंचे, तो उनका सफर गुजरात की टीम के साथ शानदार रहा। ’’
 
ALSO READ: IPL 2024 schedule : 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ एलान, पहला मैच RCB और CSK के बीच
उन्होंने कहा, ‘‘पंड्या अब मुंबई में वापस आ गए हैं जहां उनका क्रिकेट शुरू हुआ था। मुंबई की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी जिसकी निगाहें खिताब पर होंगी और उसके लिए क्वालीफाई करना ही सफलता नहीं है, उसे खिताब चाहिए। ’’
 
 
पार्थिव ने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस ने यही सोचा होगा और उन्हें टीम में लाना बहुत सोचा समझा फैसला लगता है जो भविष्य को देखते हुए लिया गया है। ’’
 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पर बहुत दबाव होगा। यह चुनौतीपूर्ण होगा, पांच बार के खिताबी विजेता कप्तान की जगह लेना और उस टीम का नेतृत्व करना जो 10 साल से एक निश्चित तरीके से खेलने की आदी है। ’’
 
 
पार्थिव ने कहा, ‘‘यह बदलाव हार्दिक के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और खिलाड़ियों के लिए भी जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में खेलने के आदी हो चुके हैं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी