ODI में दुनिया के Top 5 बल्लेबाज, 100 गेंदों के भीतर पूरा किया शतक, इस बल्लेबाज के नाम 9 Century

दुनिया के स्टार क्रिकेटर खुमारी उतारकर नए साल 2020 के आगाज होने के साथ ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी को गुवाहाटी से हो रही है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे मैच खेलने आ रही है। पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। आज हम आपको दुनिया के उन 5 धुरंधर क्रिकेटरों से रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने अपना तूफानी शतक 100 गेंदों के भीतर पूरा करके दर्शकों को रोमांचित कर डाला...

1. एबी डी'विलियर्स (South Africa) : दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स (AB De Villiers) '360 डिग्री' के नाम से विख्यात हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वे दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मैदान में ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी, जहां पर शॉट न खेला हो। वनडे में आज भी सबसे तेज शतक लगाने का जो रिकॉर्ड दर्ज है, वह बेहद चौंकाने वाला है।

जोहानसबर्ग में 18 जनवरी 2015 को खेले गए वनडे मैच में एबी डी'विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 31 गेंदों में 149 रन ठोंक डाले, जिसमें 16 चौके और 9 छक्के शामिल थे। एक महीने बाद 27 फरवरी 2015 में ही उनका दूसरा सबसे तेज शतक दुनिया के सामने आया, जब सिडनी में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 52 गेंदों में नाबाद 182 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 17 छक्के शामिल थे।

35 वर्षीय एबी डी'विलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर में 228 वनडे मैचों में कुल 25 शतक बनाए, जिसमें से 9 शतक ऐसे रहे, जिसमें उन्होंने 100 से भी कम गेंदों का सामना किया। उन्होंने वनडे मैचों में 101.1 के स्ट्राइक रेट से 9577 रन बनाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 176 का रहा।

2. सनथ जयसूर्या (Sri Lanka) : अपने वक्त में श्रीलंका क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) ने वनडे क्रिकेट में कुल 28 शतक जड़े, जिसमें से 8 ऐसे सैकड़े थे, जो 100 गेंदों के भीतर बने। उन्होंने 2 अप्रैल 1996 के दिन सिंगापुर में सबसे तेज शतक पाकिस्तान के खिलाफ केवल 48 गेंदों में (134 रन) बनाया था, जिसमें 11 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

50 वर्षीय सनथ जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में 445 वनडे मैच खेलकर 91.22 के स्ट्राइक रेट से 13 हजार 430 रन बनाए। उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 189 रन रहा। इस 'ऑलराउंडर चीते' ने वनडे में 323 विकेट भी हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन पर 6 विकेट लेने का रहा है।

3. वीरेंद्र सहवाग (India) : विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने का माद्दा रखने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने 251 वनडे मैचों में भले ही 15 शतक जड़े हों, लेकिन इन 15 में 7 शतक ऐसे रहे, जो 100 से भी कम गेंदों में बने। सहवाग ने पहली बार सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 11 मार्च 2009 में बनाया था। उन्होंने 60 गेंदों में 6 चौकों व 14 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन ठोंके थे।

सोशल मीडिया पर चुटीले कमेंट्‍स और टीवी पर अपनी रोचक क्रिकेट कॉमेंट्री के लिए लोकप्रिय 45 वर्षीय सहवाग ने 251 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8273 रन 104.33 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 38 अर्धशतक भी शामिल हैं। सहवाग ने वनडे में दोहरा शतक (219 रन) इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को जड़ा था। उनसे पहले सचिन 2010 में दोहरा शतक (ग्वालियर, 200 रन) लगा चुके थे, जबकि रोहित शर्मा के नाम वनडे में 3 दोहरे शतक (209, 264, नाबाद 208 रन) हैं। 

4. जोस बटलर (England) : इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने 142 वनडे मैचों की 117 पारियों में 23 बार नाबाद रहकर 119.83 के स्ट्राइक रेट से 3843 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।

बटलर मैदान पर कितने खूंखार हो जाते हैं, इसका पता इसी से चलता है कि उनके 9 में से 7 शतक ऐसे हैं जो 100 गेंदों के भीतर बने हैं। 29 वर्षीय बटलर ने सबसे तेज शतक (नाबाद 116) पाकिस्तान के खिलाफ 20 नवंबर 2015 को 46 गेंदों में बनाया था। 

5. शाहिद अफरीदी (Pakistan) : पाकिस्तान के विवादास्पद क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वनडे करियर में 6 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 शतक के लिए उन्होंने 100 से कम गेंदों का सामना किया। अफरीदी ने वनडे में पहली बार सबसे तेज शतक (102 रन) केवल 36 गेंदों में बनाया था। 4 अक्टूबर 1996 के दिन नैरोबी में उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के उड़ाए थे।

39 वर्षीय अफरीदी 3 जनवरी 2020 तक सबसे तेज 100 रन पूरे करने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनसे ऊपर नंबर 1 पर एबी डी'विलियर्स (31 गेंद 149 रन) और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन (36 गेंद, नाबाद 131 रन, 14 चौके, 6 छक्के) चल रहे हैं। अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 369 पारी में 117.00 के स्ट्राइक रेट से कुल 8064 रन बनाए। यही नहीं उनके नाम 395 वनडे विकेट भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी