विराट कोहली के विश्राम पर राहुल द्रविड़ बोले...

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (17:32 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि लगातार क्रिकेट खेल रहे मौजूदा कप्तान विराट कोहली को विश्राम लेना चाहिए या नहीं, इस बात को मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है। द्रविड़ ने कहा, उन्हें कब विश्राम दिया जाएगा, क्यों दिया जाएगा, इसका फैसला करने के लिए टीम प्रबंधन मौजूद है।
          
द्रविड़ ने यहां फिक्की महिला संगठन (एफ़एलओ) द्वारा महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज और टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सम्मानित किए जाने से इतर कहा, विराट को जब लगेगा कि उन्हें विश्राम चाहिए तो उन्हें विश्राम दिया जाएगा। इस पर कोई अटकलबाजियां नहीं लगनी चाहिए।
           
दुनिया के सबसे ठोस और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज रहे द्रविड़ ने कहा, उन्हें कब विश्राम दिया जाएगा, क्यों दिया जाएगा, इसका फैसला करने के लिए टीम प्रबंधन मौजूद है। विराट खुद भी यह फैसला ले सकते हैं। टीम के पास फिजियो है, ट्रेनर है जो खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखते हैं, खिलाड़ी को कभी-कभी रेस्ट दिया जा सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी विश्राम की जरूरत है। 
          
द्रविड़ ने साथ ही कहा, विराट विश्राम बाद में लेंगे या नहीं लेंगे, इस बात को मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने सोमवार को भारतीय टीमों की घोषणा करते हुए इस बात से इनकार किया था कि कप्तान विराट को विश्राम देने को लेकर फैसला कर लिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी