सुप्रीम कोर्ट ने दिया मायावती को झटका, नहीं मिली रैली की इजाजत

मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (11:12 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे के प्रतिबंध के खिलाफ शीर्ष अदालत की शरण ली थी। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कह सकते हैं कि चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता​ तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
 
मायावती की ओर से दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि चुनाव आयोग ने मनमाने तरीके से उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है। इसलिए चुनाव आयोग के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाए।
 
मायावती की ओर से कहा गया कि उनको रैली और जनसभा करनी है और फिलहाल वक्त नहीं है। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आप याचिका दाखिल करें, तब हम सुनवाई करेंगे। अदालत ने मायावती को कहा आप याचिका दाखिल करें फिर हम देखेंगे​।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी