Lok Sabha Election : असम में 150 खराब EVM को बदला, 102 सीटों पर मतदान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (17:52 IST)
150 EVMs replaced due to malfunction in Assam, Returning Officer : असम की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) खराबी आने के कारण बदली गई। इन सीट पर आज मतदान किया जा रहा है। इसके अलावा, विभिन्न ईवीएम की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया। 
ALSO READ: EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया : अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, विभिन्न ईवीएम की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया। निर्वाचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’ के दौरान देखी गईं, जो वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले शुरू हुई थीं और इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया था।
ALSO READ: जयराम रमेश ने साधा असम सीएम पर निशाना, कहा कांग्रेस के बिना वे कहीं नहीं होते
उन्होंने कहा, वास्तविक मतदान शुरू होने के बाद छह ईवीएम को बदला गया। इसके अलावा विभिन्न मतदान केंद्रों पर 40 और वीवीपैट बदले गए। ईवीएम में तीन घटक होते हैं- कंट्रोल यूनिट (सीयू), वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और बैलेट यूनिट (बीयू)। अधिकारी ने हालांकि इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि किस निर्वाचन क्षेत्र में कितनी ईवीएम में खराबी आई।
ALSO READ: CAA के नियमों को चुनौती देने वाली नई याचिका दाखिल, SC ने केंद्र और असम सरकार से मांगा जवाब
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की खबरें लखीमपुर के बिहपुरिया के कम से कम तीन मतदान केंद्रों, होजई, कालियाबोर और बोकाखट के एक-एक और डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया के एक मतदान केंद्र से आईं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी