BJP के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची का एलान आज संभव, शिवराज, सिंधिया समेत कई दिग्गज चेहरे लड़ सकते है चुनाव

विकास सिंह

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (15:51 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आज आ सकती है। आज देर शाम दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। भाजपा उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान से उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है।

इससे पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंथन हुआ। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 29 सीटों पर नामों के बने पैनल को लेकर चर्चा की।

BJP के लोकसभा के संभावित उम्मीदवार-मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर रायशुमारी करके नामों का पैनल तैयार किया है। पार्टी के  लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल में भोपाल से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और भाजपा के सीनियर नेता शैलेन्द्र शर्मा का नाम शामिल है। वहीं इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे, ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया,भारत सिंह कुशवाह, जयभान सिंह पवैया, लोकेंद्र पराशर, मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, भारत सिंह कुशवाह, देवास से  महेंद्र सिंह सोलंकी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, खरगौन से सुमेर सिंह सोलंकी के नाम शामिल है।

इसके साथ ही विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रियंक कानूनगो, रमाकांत भार्गव, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, भिंड से लाल सिंह आर्य, सुमन राय, घनश्याम पिरोनिया, सागर से राजबहादुर सिंह, लता वानखेड़े, गौरव सीरोठिया, दमोह से गोपाल भार्गव, अभिषेक भार्गव, खजुराहो से वीडी शर्मा, छिंदवाड़ा से विवेक साहू बंटी, योगेंद्र प्रताप राणा, रमेश दुबे, नत्थन शाह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, बालाघाट से वैभव पावर, मौसम बिसेन, झाबुआ से जीएस डामौर,, दिलीप मकवाना और भानू भूरिया का नाम पैनल शामिल है।

एक दर्जन से अधिक वर्तमान सांसदों के टिकट खतरे में-मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में भाजपा इस बार एक दर्जन से अधिक सीटों  पर नए चेहरे उतारने की तैयारी में है। पांच सांसदों के विधायक बन जाने बाद पार्टी शेष अन्य 23 सांसदों में से एक दर्जन से अधिक सांसदों के टिकट काट कर उनके स्थान पर नए चेहरों को उतार सकती है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह पार्टी किसी नए चेहरे को उतारने जा रही है। इसके साथ ही विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, ग्वालियर सांसद विवेक नारायरण शेजवलकर, बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन, सागर सांसद राज बहादुर सिंह, टीकमगढ़ सांसद वीरेन्द्र खटीक, सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा, मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, धार सांसद छतरसिंह दरबार, गुना शिवपपुरी सांसद केपी यादव का टिकट पार्टी काट सकती है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका-2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश में 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के पांच सांसद चुनाव जीतकर विधायक बन गए है। इनमें मुरैना-श्योपुर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप, दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल,  सीधी सांसद रीति पाठक ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब पार्टी इन पांच सीटों पर भाजपा नए चेहरों को उतारने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी