Sikkim Elections : मुख्यमंत्री तमांग ने की विपक्षी एसडीएफ की आलोचना, जानिए क्‍या है कारण...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (17:10 IST)
Chief Minister Prem Singh Tamang criticized the opposition SDF : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य की 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं बनाने पर शनिवार को विपक्षी एसडीएफ की आलोचना की। राज्य की 32 सदस्‍यीय विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
 
तमांग ने यहां आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि एसडीएफ (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने ‘राज्य की माताओं और बेटियों’ को विधानसभा में प्रतिनिधित्व के लायक नहीं समझा। उन्होंने सवाल किया, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए एक भी महिला उम्मीदवार नहीं उतारकर एसडीएफ महिलाओं को किस तरह का संदेश दे रहा है?
ALSO READ: Sikkim Election : सिक्किम में SKM प्रमुख तमांग ने जारी किया घोषणा पत्र
तमांग ने कहा कि उनकी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है और साथ ही समाज के अन्य वर्गों को भी उम्मीदवारों की सूची में समायोजित किया है। उन्होंने कहा, हमने सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है।
ALSO READ: BJP ने SKM से तोड़ा गठबंधन, सिक्किम में अकेले लड़ेगी विस और लोस चुनाव
एसडीएफ ने रेनॉक विधानसभा क्षेत्र से संगीता तिवारी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तमांग के इस सीट से उम्मीदवार बनने के बाद विपक्षी मोर्चे ने उनकी जगह पूर्व मंत्री सोमनाथ पौडयाल को उम्मीदवार बना दिया। कुछ दिन बाद तिवारी एसडीएफ से नाता तोड़ सत्तारूढ़ एसकेएम में शामिल हो गईं।
ALSO READ: चुनाव आयोग ने बदली 2 राज्यों में काउंटिंग की तारीख, अरुणाचल और सिक्किम में 2 जून को मतगणना
पिछले विधानसभा चुनाव में दो महिला उम्मीदवार- फरवंती तमांग और राजकुमारी थापा एसडीएफ के टिकट पर जीतीं थी, लेकिन बाद में वे दोनों भाजपा में शामिल हो गईं। राज्य की 32 सदस्‍यीय विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए कुल 146 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें केवल 12 महिलाएं हैं। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी