EC को मिलीं सी विजिल ऐप के माध्यम से 79,000 से अधिक शिकायतें, 99 प्रतिशत का निस्तारण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (15:14 IST)
Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को कहा कि इसका 'सी-विजिल' मोबाइल एप्लीकेशन ('C-Vigil' mobile application) चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सूचना देने के लिए एक प्रभावी उपकरण बन गया है और लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद से लोगों ने ऐसी 79,000 से अधिक शिकायतें इस ऐप के माध्यम से की हैं। इनमें से 3 प्रतिशत शिकायतें (complaints) संपत्ति विरूपण की थीं।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव लड़ने में कितना खर्च करना पड़ता है
 
99 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण : आयोग ने कहा कि इनमें से 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है और करीब 89 प्रतिशत शिकायतों का निवारण तो 100 मिनट के अंदर कर लिया गया। आयोग ने कहा कि 58,500 से अधिक शिकायतें (कुल शिकायतों का 73 प्रतिशत) अवैध होर्डिंग और बैनरों के खिलाफ थीं जबकि 1,400 से अधिक शिकायतें धन, उपहार और शराब वितरण से संबंधित थीं।

ALSO READ: उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा : रवि किशन
 
3 प्रतिशत शिकायतें संपत्ति विरूपण की : निर्वाचन आयोग ने बताया कि करीब 3 प्रतिशत शिकायतें (2,454) संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने या उनके विरूपण से संबंधित थीं। आयोग के मुताबिक हथियार दिखाने और डराने-धमकाने के मामलों की 535 शिकायतों में से 529 का समाधान कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी