Lok Sabha Election : बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर हरसिमरत कौर ने दिया यह बयान...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (21:02 IST)
Harsimrat Kaur's statement regarding Bathinda Lok Sabha seat : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को कहा कि जीतने योग्य समझे जाने वाले उम्मीदवारों को टिकट देना पार्टी का विशेषाधिकार है, लेकिन अगर वह इस लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरीं, तो केवल बठिंडा संसदीय सीट से लड़ेंगी। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा।
 
सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले शिअद ने अभी तक बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में हरसिमरत कर रही हैं। पार्टी ने 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की गुरदासपुर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, अमृतसर और फरीदकोट सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024 : क्यों जीत रही BJP, विपक्ष कहां कर रहा चूक, प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल-तेलंगाना में चौंकाएंगे मोदी
मैं चुनाव लड़ूंगी तो बठिंडा से ही लड़ूंगी : हरसिमरत ने सोमवार को बठिंडा में कहा, पार्टी तय करेगी कि टिकट किसे मिलेगा, लेकिन यह मेरा फैसला है कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगी तो बठिंडा से ही लड़ूंगी। बठिंडा लोकसभा सीट शिरोमणि अकाली दल का गढ़ मानी जाती है। हरसिमरत कौर ने 2009, 2014 और 2019 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
 
पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को हराया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका पार्टी के साथ खड़े हैं। उन्होंने उनके बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू पर निशाना साधा, जो कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
हरसिमरत ने कहा, उन्हें जो पद मिला वह (सिकंदर सिंह) मलूका साहब के कारण था। अब, अगर वे अपने पिता के साथ खड़े नहीं हैं, तो लोगों को उनसे कैसे उम्मीद रहेगी। भाजपा में शामिल होने से पहले 2011 बैच की आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्हें बठिंडा लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारे जाने की संभावना है।
 
हरसिमरत ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना : हरसिमरत ने बठिंडा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को मैदान में उतारने पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उस व्यक्ति को टिकट दिया, जिसे अकाली दल ने निष्कासित कर दिया था। जीत मोहिंदर सिद्धू पिछले साल शिरोमणि अकाली दल छोड़ने के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह पहले कांग्रेस में थे और 2014 में शिअद में शामिल हो गए थे।
ALSO READ: AI के जरिए लोकसभा चुनाव हैक कर सकता है चीन, माइक्रोसॉफ्ट की भारत को चेतावनी
हरसिमरत कौर ने भाजपा के घोषणा पत्र पर किया कटाक्ष : भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र पर हरसिमरत ने यह कहकर कटाक्ष किया कि क्या दो करोड़ नौकरियां दी गईं और क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शिअद ने अपना हर वादा पूरा किया है। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी