राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, कहा - अडाणी, अंबानी ने ‘टेम्पो में पैसा भेजा’ तो ED, CBI से जांच कराएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (21:00 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात की जांच सीबीआई या ईडी से कराएं कि क्या उद्योगपति अडाणी और अंबानी ने उनकी पार्टी को काला धन भेजा है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी उद्योगपतियों द्वारा ‘टेम्पो से पैसा भेजने’ को लेकर अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा कर रहे हैं।
ALSO READ: असम में महिला अधिकारी ने DC के खिलाफ दर्ज कराई FIR, चुनाव ड्यूटी के दौरान लगाया यह आरोप...
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर पलटवार किया, जिसमें मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने (राहुल) अपने हमलों में अडाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया है और क्या उन्हें इसके बदले इन उद्योगपतियों से पैसा मिला है।
 
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए गांधी ने एक वीडियो संदेश में पूछा कि क्या मोदी उद्योगपतियों द्वारा भेजे जा रहे पैसों के बारे में अपने ‘व्यक्तिगत अनुभव’ के आधार पर बोल रहे हैं।
 
गांधी ने वीडियो में कहा कि ‘मोदी जी, क्या आप थोड़ा डरे हुए हैं? आम तौर पर आप बंद कमरे में अडाणी और अंबानी के बारे में बात करते हैं, लेकिन पहली बार आपने सार्वजनिक रूप से अडाणी और अंबानी के बारे में बात की है।’’
 
उन्होंने कहा कि ‘तो आप ये भी जानते हैं कि वे टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या यह आपका व्यक्तिगत अनुभव है?’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एक काम करिए - सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को उनके पास भेजिये और पूरी जांच करिए।’
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने दो उद्योगपतियों को जितने पैसे दिए हैं, कांग्रेस पार्टी विभिन्न योजनाओं के जरिए भारत की जनता को उतना पैसा देगी, जिसका पार्टी ने वादा किया है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘देश जानता है कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है।’ कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसायी गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष पांच उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से बौखला गए हैं और अब ‘अपने ही दोस्तों पर हमलावर हैं।’
 
मोदी पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा, ‘‘हम दो हमारे दो के पप्पा, आज क्या कह रहे हैं, वे कह रहे हैं कि उनके दो मित्रों - अडाणी और अंबानी के पास टेम्पो भरकर काला धन है।’’
ALSO READ: वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय
उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री, आपके सनसनीखेज बयान से तीन सवाल उठते हैं। पहला यह कि आप आठ नवंबर 2016 को टीवी पर नोटबंदी की घोषणा करने आए थे। आज आठ साल बाद आप कह रहे हैं कि इन दो उद्योगपतियों के पास काले धन से भरे बैग हैं।’
 
कांग्रेस नेता ने पूछा कि ‘दूसरा सवाल यह कि, अगर इन दोनों लोगों के पास इतना काला धन है तो आपके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने के बावजूद उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई की कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या ईडी और सीबीआई कुंभकर्ण की नींद सो रही हैं?’
 
रमेश ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ‘‘निजीकरण हुआ है और सब कुछ उन्हें बेच दिया गया है। काला धन कहां से आ रहा है? आपको जवाब देना चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘असली बात यह है कि आप हतप्रभ और परेशान हैं और आप जानते हैं कि आपको 4 जून को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है इसीलिए आप हर तरह की बातें उठा रहे हैं।’
 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तीसरे चरण में ही देश की जनता ने मोदी जी के टेम्पो की गति धीमी कर दी है, इसलिए उन्हें अपने दोस्तों के ‘टेम्पो’ की याद आ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी, कृपया जवाब दें, देश जानना चाहता है।’’
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ही ‘अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे’ ने उनसे ‘कितना माल उठाया’ है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें ‘गाली देना’ बंद कर दिया।
ALSO READ: उत्तराखंड में जंगल की आग पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्‍त, कहा- क्लाउड सीडिंग के भरोसे नहीं बैठ सकते
उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लिए बगैर ‘दाल में कुछ काला’ होने की आशंका जताई। हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ उड़ गया है।
 
उन्होंने कहा कि मतदान के चार चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की ओर बढ़ रहा है।
 
मोदी ने कहा कि ‘आपने देखा होगा। कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे... पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति... फिर धीरे-धीरे कहने लगे... अंबानी, अडाणी... पांच साल से... लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया।’ एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी