मध्यप्रदेश में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, बोले सीएम शिवराज, केंद्र की गाइडलाइन के बाद तय होगी रणनीति

विकास सिंह

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (14:02 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी 3 मई का लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम मोदी  की घोषणा का प्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा और 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद मध्यप्रदेश अपनी रणनीति को तैयार करेगा। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे और प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है। सारे देश और मध्य प्रदेश को, उन्होंने जो कोरोना को परास्त करने के लिए  रास्ता दिखाया है, दिशा दिखाई है, उसी पर चलकर हम निश्चित रूप से जल्दी ही कोरोना को परास्त करेंगे। उनके आह्वान का हम अक्षरशःपालन करेंगे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी