Harda blast: कितनों की मौत? एम्बुलेंस चालक बोले- बढ़ सकती है संख्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (22:27 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के हरदा के एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को भीषण विस्फोट में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर लेकर आए एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है। अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट, उसके बाद लगी आग और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 174 अन्य घायल हो गए हैं।

ALSO READ: हरदा हादसे की खौफनाक दास्‍तां, विस्‍फोट के बीच पिता को टिफिन देने आया 8 साल का मासूम, आखिर कहां गया
 
हादसे में घायल 2 महिलाओं को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय लेकर आए एम्बुलेंस चालक प्रेमदास बैरागी ने संवाददाताओं को बताया कि पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से आस-पास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और इनका काफी मलबा बिखरा पड़ा है। इस मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि वे जिन 2 महिलाओं को इंदौर लेकर आए, वे कारखाने के पास रहती थीं और विस्फोट के बाद उड़े पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुईं। एक अन्य एम्बुलेंस चालक सतीश दवाणिया ने भी विस्फोट के बाद बिखरे मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई।
 
पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल भारत सिंह राजपूत (70) को भी इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है। राजपूत के बेटे अजय सिंह राजपूत ने बताया कि हमारा घर इस कारखाने के सामने है। मेरे पिता धमाके के बाद उड़े पत्थर से घायल हुए। मैंने इस कारखाने में कई धमाकों की आवाज सुनी। उस वक्त मैं घर के पास ही था।

ALSO READ: हरदा ब्लास्ट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बोले CM डॉ. मोहन यादव, मृतकों का आंकड़ा 9 तक पहुंचा,200 से अधिक घायल
 
राजपूत ने कहा कि विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में कम से कम 50 लोग काम करते थे। अधिकारियों ने ताजा सूचनाओं के हवाले से बताया कि कारखाने में भीषण विस्फोट में घायल 5 लोगों को इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी