मुख्‍यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की बड़ी घोषणाएं...

विशेष प्रतिनिधि

सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (19:36 IST)
मध्यप्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें निवेश और कन्या विवाह से जुड़ी घोषणाएं शामिल हैं।


मुख्‍यमंत्री की घोषणा के मुताबिक कन्यादान योजना में राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देना होगा, तभी लाभ मिलेगा। कमलनाथ ने हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही प्रदेश में 4 फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने का भी निर्णय लिया है।

किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा तो वे सबसे पहले कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बैंकें जब उद्योगपतियों का 40-50 प्रतिशत का कर्जा माफ करती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब किसानों के कर्ज माफ करने की बात आती है तो उनके पेट में दर्द होने लगता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी