आधी रात में मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 31 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले

विशेष प्रतिनिधि

बुधवार, 16 जनवरी 2019 (08:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार की नई टीम बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पद संभालने के बाद और एस आर मोहंती के प्रदेश के मुख्य सचिव बनने के बाद अब 31 सीनियर आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
सीनियर आईएएस पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का अध्यक्ष तो 1998 बैच के आईएएस अफसर  इकबाल सिंह बैंस को माशिमं का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कल्पना शी वास्तव भोपाल की पहली महिला कमिश्नर बनाई गई है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव अजीत केसरी को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
वहीं भाजपा राज में लंबे समय तक मलाईदार पदों पर पदस्थ रहे आईएएस अफसर रजनीश वैश और भोपाल कमिश्नर रहे कविंद्र कियावत को लूप लाइन में भेज दिया गया है। देखें आईएएस अफसरों के तबादलों की पूरी लिस्ट...




 





 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी