मप्र के मंत्री सुरेन्द्र पटवा को बैंक ने दिया नोटिस, विलफुल डिफाल्टर लिस्ट में डाला

बुधवार, 15 अगस्त 2018 (11:27 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा को बैंक ऑफ बड़ौदा ने विलफुल डिफॉल्टर लिस्ट में डालकर उनके खिलाफ शोकाज नोटिस जारी किया है। बैंक ने पटवा आटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड पर बकाया 36 करोड़ रुपए के मामले में यह नोटिस जारी किया है।

सुरेन्द्र पटवा सहित उनके परिवार के 5 लोगों मोनिका पटवा, भारत पटवा, महेन्द्र पटवा और फूलकुंवर पटवा के खिलाफ शोकाज नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही पटवा ऑटोमोटिव प्रालि और स्टार सिटी कंस्ट्रक्शन प्रालि के खिलाफ भी शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

बैंक ने उन्हें पहले भी नोटिस दिया था। मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से कर्जा तो लिया लेकिन क्षमता होने के बावजूद वो उसे चुका नहीं रहे हैं। यदि मंत्री पटवा ने इस बार भी बैंक को संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उन्हे 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित कर दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी