उज्जैन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे मां-बेटे, आरपीएफ ने बचाया

रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (15:35 IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर फंसे मां और बेटे को रेलवे पुलिसबल के एक जवान ने अपनी सूझबूझ से दोनों को बचा लिया।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उज्जैन स्टेशन पर सवारी गाड़ी 12919 मालवा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद शनिवार को चलती ट्रेन में एक युवक ने अपनी वृद्ध मां को पीठ पर बैठाकर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन फिसलकर पटरी और और प्लेटफॉर्म के गेप में गिर गया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एक जवान रामप्रकाश शर्मा ने दोनों को अपनी सूझबूझ व अपनी जान की परवाह किए बिना बाहर निकालकर ट्रेन में चढ़ा दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी