MP के मंत्री दिलीप अहिरवार के कथित वायरल बयान पर बवाल, कांग्रेस ने शिवराज से जोड़ा, मंत्री बोले कमलनाथ के लिए कहा

विशेष प्रतिनिधि

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (17:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का कांग्रेस की ओर से कांट-छांट कर पोस्ट किए वायरल वीडियो को लेकर सियासत गर्मा गई है। दरअसल कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने मंत्री दिलीप अहिरवार का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मध्यप्रदेश भाजपा  में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे है। अपने वरिष्ठों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति है। कह रहे है कि शिवराज ने कुछ नहीं किया।

कांग्रेस की ओर तोड़ मरोडकर कर वायरल किए गए वीडियो के बाद मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए गया है। दरअसल मीडिया ने जब मंत्री दिलीप अहिरवार से सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा मलहरा को गोद लिया था, सरकार बनी है क्या रहेगा खास। इस पर मंत्री दिलीप अहरिवार ने कहा कि “अरे वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो। पूर्व मुख्यमंत्री ने तो न जाने किन-किन को गोद लिया था, इसलिए यह उसी का तो परिणाम है। वे गोद लेते थे,करते तो कभी कुछ थे नहीं। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उन्होंने जैसा काम किया,हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री भी वैसा ही काम करेंगे। हम भाजपा परिवार के लोग है। बक्सवाह में जो अच्छा हो सकता  है वह हम सब मिलकर करेंगे”। 

वहीं मंत्री दिलीप अहिरवार के बयान को  लेकर भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता पीयूष बबेले पर निशाना साधा। भाजपा ने कांग्रेस पर मंत्री के बयान को कांट-छांट कर पोस्ट करने का आरोप लगाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी