मिजोरम चुनाव : कई तरह के वाहनों की व्यवस्था

गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (16:09 IST)
FILE
एजल। मिजोरम में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 4,000 चुनाव अधिकारियों को लाने-ले-जाने के लिए दोपहिया से लेकर भारी वाहन, छोटी नौकाएं और सभी तरह के वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है। कई जगहों पर पैदल भी आना-जाना होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार ने यहां पर बताया कि चुनाव अधिकारियों की आवाजाही के लिए भारी वाहन, हल्की गाड़ियां, दोपहिया वाहन, डोंगी का इस्तेमाल तो हो ही रहा है, दुर्गम जगहों पर उन्हें पैदल भी जाना पड़ेगा।

चुनाव के लिए 229 बसों, 12 डोंगी सहित 1,800 से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था की गई है। 27 जगहों के लिए दोपहिया वाहनों से और पैदल आना-जाना होगा।

कुमार ने कहा कि दुर्गम स्थानों पर सिर्फ नदी के जरिए पहुंचा जा सकता है, क्योंकि कई जगह पुल नहीं है इसलिए ऐसी जगहों पर डोंगी का इस्तेमाल होगा। राज्य के सुदूरवर्ती लावनंतलाई और सैहा में छोटी नौकाओं का इस्तेमाल होगा। चुनाव आयोग ने राज्य के सभी 8 जिलों में 5,806 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें