Moto E7 Plus भारत में लांच, 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (17:05 IST)
Motorola E7 Plus launched : Motorola ने अपना किफायती स्मार्टफोन Moto E7 Plus  भारत में लांच कर दिया है। पिछले महीने इसे ग्लोबली लांच किया गया था। भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Redmi 9 Prime, Samsung Galaxy M11 और Realme Narzo 20 से रहेगा।
ALSO READ: Samsung Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन अगले महीने हो सकते हैं लांच, कीमत 15 से 20 हजार के बीच
स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो मोटो ई7 प्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। मोटो ई7 प्लस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दो रंगों मिस्टी ब्लू और ट्विलाइट ऑरेंज में उपलब्ध होगा।
ALSO READ: Jio ने लांच किए 399 से 1499 रुपए तक की कीमत के 5 प्लान, मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ ढेरों फायदे
कीमत की बात करें तो भारत में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। Moto E7 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5-इंच का एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ स्थित है। स्मार्टफोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है।

इसके साथ 4 जीबी रैम और Adreno 610 GPU मौजूद है। फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
ALSO READ: सस्ते हुए Samsung के धमाकेदार स्मार्टफोन्स, दामों में 500 से लेकर 1500 रुपए तक की कटौती
फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Moto E7 Plus में 5,000 एमएएच की बैटरी, 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी