Nokia ने लांच किए 2 सस्ते फीचर्स फोन

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (18:29 IST)
Nokia के फीचर फोन भारत में लोकप्रिय रहे हैं। कंपनी ने अब Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फीचर फोन लांच किए हैं। नए फीचर फोन 4G VoLTE कॉलिंग सपोर्ट करते हैं। नए फीचर फोन वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आते हैं। फीचर फोन में डेडिकेटेड फंक्शन कीज़ भी है।

अगर कीमत कीबात की जाए तो भारत में Nokia 215 4G की कीमत 2,949 रुपए, जबकि Nokia 225 4G की कीमत 3,499 रुपये है। Nokia 215 4G ब्लैक और सियान ग्रीन रंग ऑप्शन में मिलेगा। एक बार चार्ज करने पर इनमें 24 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
ALSO READ: 600 वैज्ञानिकों ने मांगे गोबर की चिप से मोबाइल फोन रैडिएशन कम होने के दावे के सबूत
नोकिया 225 4जी में यूज़र्स को सिंगल बैक कैमरा भी मिलेगा। Nokia 215 4G और Nokia 225 4G हाल ही में चीन में लांच किए गए थे।  अन्य फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फोन 2.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले और मोटे बेजल्स से लैस हैं।

दोनों ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट दिया गया है। फोन में आपको 4G TD-LTE VoLTE कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ सपोर्ट और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन की बैटरी 1,150mAh की है, जो रीमूवेबल है।

इस फोन के साथ आपको फिज़िकल टी9 कीबोर्ड मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्लासिक स्नेक गेम दिया गया है, जो आपकी पुरानी यादों को ताजा करेगा।
ALSO READ: Jio लांच करेगी सस्ते 5G स्मार्टफोन, 3000 तक हो सकती है कीमत
नोकिया 225 4जी फोन में VGA स्नैपर दिया गया है, वहीं नोकिया 215 4जी किसी प्रकार का कैमरा नहीं है।  Nokia 225 4G को ब्लैक, क्लासिक ब्लू और मेटालिक सैंड शेड्स में पेश किया गया है।

Nokia 215 4G और Nokia 225 4G 23 अक्टूबर से नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध रहेंगे। 6 नवंबर ऑफलाइन रिटेलर्स इन्हें बेचना शुरू करेंगे। शुक्रवार से Nokia 225 4G फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी