Samsung ने सस्ते किए स्मार्टफोन

मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (08:58 IST)
सैमसंग ने अपने कई स्मार्टफोन के दामों में कटौती की है। खबरों के मुताबिक, इस लिस्ट में Samsung Galaxy S8+, J8, A6 -- 32जीबी और 64जीबी वैरिएंट, A6 Plus, Galaxy J2 (2017), Galaxy J4 और Galaxy J7 Prime (16जीबी) जैसे स्मार्टफोन हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे8 को कुछ समय पहले ही लांच किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी जे8 की कीमत 18990 रुपए थी। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिस पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। फोन की कीमत फिलहाल 17990 रुपए है।


सैमसंग गैलेक्सी ए6 फोन की कीमत लांच के समय 25990 रुपए थी। अब इसकी कीमत 21990 रुपए है। स्मार्टफोन की कीमत में इस साल जुलाई के महीने में भी कटौती की गई थी, वहीं इस फोन के 32 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत अब 15490 रुपए है तो वहीं 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 16990 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन्स को 21990 रुपए और 22990 रुपए पर लांच किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत में भी कटौती की गई है। फोन को 18790 रुपए पर लांच किया गया था, लेकिन अब फोन की कीमत 9990 रुपए है। इस फोन की कीमत में 8990 रुपए की कटौती की गई है। फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में कटौती की गई है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत भी 5990 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ की कीमत में भी कटौती की गई है। स्मार्टफोन को 64900 रुपए की कीमत पर लांच किया गया था, अब फोन की कीमत 39990 रुपए हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी