Samsung Galaxy M02 : 10 हजार से कम कीमत में आ रहा है Samsung का धमाकेदार स्मार्टफोन, ये रहेंगे फीचर्स

सोमवार, 4 जनवरी 2021 (17:19 IST)
Samsung अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M02 को भारत में 7 जनवरी को लांच करने वाला है। खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपए से कम होगी।

Samsung ने Galaxy M02 के फीचर्स के बारे में भी बताया है। Samsung का कहना है कि पहली बार होगा कि सैमसंग गैलेक्सी फोन 4 जीबी रैम के साथ 10,000 रुपए से कम की कीमत में लांच किया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में गैमिंग, स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िग और फोटोग्राफी में बेहतरीन अनुभव मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 5,000 एमएएच की बैटरी होगी।

स्मार्टफोन के सभी किनारों पर मोटे बेजल्स दिए गए हैं। पावर व वॉल्यूम बटन को दाईं ओर जगह दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा व दो अन्य 2 मेगापिक्सल कैमरे होंगे। स्मार्टफोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के माध्यम से 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी