Vivo ने लांच किया दो सेल्फी कैमरे वाला V20 Pro 5G, ये हैं फीचर्स

बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (16:42 IST)
Vivo ने  V20 Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। यह V20 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो Vivo V20 Pro 5G प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है।

इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कीमत की बात करें तो नए Vivo V20 Pro 5G के एकमात्र 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 29,990 रुपए  है।  स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है। यहां पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Vivo V20 Pro के सेल्फी कैमरे में डुअल व्यू वीडियो, स्लो मो सेल्फी वीडियो, स्टेडीफेस सेल्फी वीडियो और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ रियर कैमरा सेटअप में सुपर नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, मोशन ऑटोफोकस, आईफेसबॉडी ऑटोफोकस, ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस और डबल एक्सपोज़र के लिए सपोर्ट है। डिस्प्ले नॉच के अंदर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अन्य सेंसर मौजूद है।

स्मार्टफोन मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी रंगों में मिलेगा।  Vivo V20 Pro 5G 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी