ऐप्पल का आईपॉड टच

WDWD
ऐप्पल के पास अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर कुछ खास है। आईपॉड के शौकीनों के लिए ऐप्पल स्टाइल टच स्क्रीन वाला 'आईपॉड टच’ बाजार में उतार रहा है।

वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी, सफारी और यू-ट्यूब सुविधा के साथ उपलब्ध ये आईपॉड अपने आप में बहुत खास हैं।

8 जीबी वाला आईपॉड टच 299 डॉलर की कीमत का है जबकि 16 जीबी की इसकी रेंज की कीमत 399 डॉलर है।
विशेषताएँ-
वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी, सफारी और यू-ट्यूब सुविधा, टच स्क्रीन सुविधा और दिलकश स्टाइल...


वहीं दूसरी ओर आईपॉड नैनो की नवीनतम रेंज आईपॉड क्लासिक भी बाजार में उतारने की तैयारी में है। यह नया आईपॉड बाजार में 80 जीबी से 160 जीबी तक की मेमोरी में उपलब्ध होगा।

* यह कीमत अनुमानित है। क्षेत्र के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।