राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में किया बड़ा ऐलान, प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

विशेष प्रतिनिधि

मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (09:48 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोमवार को उनको बधाई देने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शाम को भोपाल में उन पर जमकर बरसे। राहुल ने राफेल डील से लेकर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा।


राहुल ने जहां नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया, वहीं जीएसटी कानून को लेकर कहा कि 2019 में कांग्रेस की सत्ता आई तो सबसे पहले गब्बर सिंह टैक्स को खत्म किया जाएगा, वहीं राहुल ने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने दोस्त अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने सात सौ करोड़ रुपए का विमान सोलह सौ करोड़ रुपए में खरीदा।

राहुल ने कहा कि संसद में उन्होंने प्रधानमंत्री से इस विमान सौदे के बारे में पूछा, लेकिन पीएम उनसे आंख नहीं मिला सके। राहुल ने विजय माल्या के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि माल्या को देश से भगाने में प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मदद की, वहीं पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं, वहीं राहुल ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है और कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी