23 दिसंबर : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (08:22 IST)
किसान आंदोलन में आज किसान करेंगे सरकार से बातचीत पर फैसला, उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं से चली शीतलहर समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर।
उत्तर भारत में आज भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी (Snowfall) होगी। दिल्ली के हिस्सों में अगले 4 दिनों में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ALSO READ: Weather Alert: उत्तर भारत में और गिरेगा पारा, अगले 4 दिनों में दिल्ली में शीतलहर
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूनियन आगे की बातचीत के लिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर आज फैसला करेंगे। किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि आज हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
ALSO READ: Live Updates : आज देशभर के किसान संगठनों की बैठक, सरकार के प्रस्ताव पर होगा फैसला
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकार गठबंधन कुल 280 में से 279 सीटों के परिणाम आने तक 114 सीटों पर जीत चुका है, वहीं भाजपा 74 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 65 अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है। कांग्रेस के हिस्से में 26 सीटें आयी हैं।
ALSO READ: डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को बहुमत, भाजपा सबसे बड़ा दल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी