दिल्ली के पश्चिमपुरी में आग लगने से 30 झुग्गियां जलकर खाक

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (10:23 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पश्चिमपुरी के शहीद भगत सिंह कैम्प में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात को हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ALSO READ: दिल्ली में केंद्रीय राजस्व भवन में आग लगी
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग की घटना में करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
 
उन्होंने बताया कि बाद में दमकल की 2 और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया जबकि 'कूलिंग अभियान' देर रात 1.30 बजे तक जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को कर्फ्यू लगे होने के बावजूद 200 से अधिक लोग घटनास्थल के पास एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर किया।

ALSO READ: कोरोना काल की कहानियां : कोरोनावायरस कमजोर हो सकता है अगर आप ताकतवर हो...
 
झुग्गी बस्ती के पास रहने वाली दीपिका ने बताया कि मुझे लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी, क्योंकि मैंने रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी थी। मैं बालकनी में आई लेकिन कुछ देख नहीं सकी। कुछ ही मिनट बाद मैंने आग की बड़ी लपटें उठती देखीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी