बड़ा दावा, भारत के साथ झड़प में मारे गए थे 45 चीनी सैनिक

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (12:06 IST)
नई दिल्ली। पिछले वर्ष जून माह में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में चीन के 45 सैनिक मारे गए थे। यह दावा किया है रूस की समाचार एजेंसी तास ने। हालांकि चीन ने कभी भी इस बारे में स्वीकार नहीं किया।
 
रूसी एजेंसी का दावा है कि 15-16 जून को गलवानी घाटी में हुई झड़प में चीन के 45 सैनिक मारे गए थे। इस झड़प में भारत के कनर्ल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। 
 
आपको बता दें कि इस झड़प के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भी दावा किया था कि 40 से ज्यादा चीनी सैनिक इस झड़प में मारे गए थे, जिसमें उनका कमांडिंग अफसर भी शामिल था। इस झड़प के बाद चीनी सोशल मीडिया के हवाले से मृत सैनिकों की कब्रों के फोटो भी सामने आए थे, लेकिन चीन ने कभी भी इस बात को कबूला नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी