5 जनवरी: बर्ड फ्लू, कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (08:19 IST)
नई दिल्ली। बर्ड फ्लू, कोरोनावायरस, ‘सेंट्रल विस्टा परियोजना’ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले समेत इन खबरों पर 5 जनवरी, मंगलवार को रहेगी सबकी नजर...


08:25 AM, 5th Jan
राजस्थान, केरल और मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पोंग बांध झील क्षेत्र में मृत पाए गए कुछ प्रवासी पक्षियों में ‘बर्ड फ्लू’ की पुष्टि की है।
ALSO READ: बड़ी खबर, हिमाचल प्रदेश में मृत प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू, चार राज्यों से आ चुके हैं मामले

08:23 AM, 5th Jan
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1.62 से अधिक नए मामले समाने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,07,86,001 हो गई हैं तथा संक्रमण से अब तक 3.53 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: अमेरिका में विकराल हुआ कोरोना, 1.62 लाख से ज्यादा नए मामले

08:22 AM, 5th Jan
सुप्रीम कोर्ट केंद्र की महत्वाकांक्षी ‘सेंट्रल विस्टा परियोजना’ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा। इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने और इसके लिए भूमि उपयोग में बदलाव सहित अनेक बिंदुओं पर सवाल उठाए गए हैं।
ALSO READ: सेंट्रल विस्टा पर SC का फैसला, तय होगा नई संसद और दूसरी इमारतें बनेंगी या नहीं
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी