अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

सोमवार, 2 जुलाई 2018 (10:58 IST)
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के बालटाल और नुवान पहलगाम आधार शिविरों से सोमवार को श्रद्धालुओं का एक ओर से जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया।
 
 
पिछले महीने 28 जून से शुरू हुई 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में अभी तक 15,000 श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं। सोमवार की सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।
 
यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का एक और जत्था जिसमें महिलाएं और साधु शामिल हैं, सोमवार की सुबह बलटाल के आधार शिविर से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया है।
 
श्रद्धालु 14 किलोमीटर की पहाड़ी यात्रा के बाद आज दोपहर पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचेंगे। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के बाद वापस लौटने का प्रयास करेंगे, जबकि अन्य शिविर में ठहरेंगे। रविवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी आधार शिविर से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी