आतिशी ने बताया, केजरीवाल के नए फोन का पासवर्ड क्यों चाहती है ED?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (11:42 IST)
arvind kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फोन हासिल कर AAP की लोकसभा चुनाव की रणनीति की जानकारियां पाना चाहता है।

ALSO READ: उनकी तबीयत ठीक नहीं, आप के CM को तंग किया जा रहा, क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वह 1 अप्रैल तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।
 
आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी की केजरीवाल के मोबाइल फोन की जांच करने की जिद यह साबित करती है कि एजेंसी भाजपा के राजनीतिक हथियार के रूप में काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि यह मोबाइल फोन कुछ महीने पुराना है तथा यह तब नहीं था जब नीति बनायी व लागू की गई थी।
 
केजरीवाल सरकार में मंत्री ने कहा कि दरअसल, यह भाजपा है न कि ईडी जो यह जानना चाहती है कि केजरीवाल के फोन में क्या है। उन्होंने दावा किया कि आबकारी नीति 2021-22 में लागू की गई और मुख्यमंत्री का मौजूदा फोन महज कुछ महीने पुराना है।
 

मंत्री @AtishiAAP ने किया BJP-ED की साज़िश को EXPOSE!

"ED के वकील ने कोर्ट में कहा उन्हें केजरीवाल जी के फ़ोन का password चाहिए, ये phone ED को किसी जांच के लिए नहीं बल्कि BJP को आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की strategy जानने के लिए चाहिए।" pic.twitter.com/0oalMTMraD

— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
आतिशी के अनुसार, ईडी ने कहा है कि उस वक्त का केजरीवाल का फोन उपलब्ध नहीं है और अब वह उनके नए फोन का पासवर्ड चाहती है। वे इसलिए फोन चाहते हैं क्योंकि वे इसमें ‘आप’ की लोकसभा चुनाव की रणनीति, प्रचार अभियान की योजनाओं, ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत की जानकारियां और मीडिया तथा सोशल मीडिया रणनीति से जुड़ी सूचना ढूंढ लेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी