भारत-चीन सीमा के पास बेली पुल ढहा, जौहार घाटी के 15 गांवों से संपर्क कटा

मंगलवार, 23 जून 2020 (15:25 IST)
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर जेसीबी मशीन को लादकर ले जा रहे भारी ट्रक के गुजरने के दौरान बेली पुल टूट गया।
 
मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में ट्रक चालक और जेसीबी मशीन का संचालक घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया कि 40 फुट लंबा और 2009 में निर्मित बेली पुल की भार सहने की क्षमता उसके उपर से गुजरने वाले भारी ट्रक और उसपर लदी जेसीबी मशीन के कुल बोझ से कम थी इसलिए वह टूट गया।
 
शुक्ला ने बताया कि पुल की भार सहने की क्षमता 18 टन थी लेकिन ट्रक और जेसीबी का कुल भार 26 टन था। दोनों घायलों को मुनस्यारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुल के टूटने से जौहार घाटी के करीब 15 सीमांत गांवों का संपर्क कट गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी