बिल गेट्‍स ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ की, मोदी ने कहा- धन्यवाद

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (13:36 IST)
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्‍स ने भारत सरकार की आयुष्मान योजना की तारीफ की है। जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद कहा है।

गेट्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत योजना का बहुत लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने योजना की सफलता के लिए भारत सरकार को बधाई दी है।

जवाब में प्रधानमंत्री ने गेट्‍स को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले 100 दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला है और आने वाले समय में और भी लोग बड़ी संख्‍या में लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना एक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है जो बहुत ही कम कीमत पर मोदी सरकार द्वारा गरीब लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इसे पिछले साल 25 सितंबर से लागू किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी