आंध्र प्रदेश में 9 दिसंबर से शुरू होगी जाति जनगणना

शनिवार, 25 नवंबर 2023 (00:03 IST)
Caste census will start in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश सरकार सभी जातियों की संख्या पता लगाने के लिए 9 दिसंबर से विस्तृत जाति जनगणना शुरू करेगी। हालांकि शुरू में जाति जनगणना की घोषणा 139 पिछड़ा वर्ग (बीसी) समुदाय के लोगों की संख्या पता लगाने के लिए की गई थी, लेकिन अब इसके दायरे में आंध्र प्रदेश की सभी जातियां शामिल होंगी।
 
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सी. श्रीनिवास वेणुगोपाल कृष्ण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि जाति जनगणना को पूरा करना वाईएसआरसीपी सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य है, इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों के जीवन स्तर को बदलने के लिए जाति जनगणना करना महत्वपूर्ण है।
 
मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत में कोई जाति जनगणना नहीं हुई है, बल्कि केवल जनगणना हुई है, ऐसे में सरकार राज्य में सभी जातियों के प्रतिनिधियों से राय ले रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार निष्पक्ष और व्यापक तरीके से जाति जनगणना कराएगी और आंध्र प्रदेश की गणना प्रक्रिया पूरे देश में एक आदर्श बनेगी।
 
उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल जाति जनगणना के मात्र उल्लेख से कांप रहे हैं। हालांकि शुरू में जाति जनगणना की घोषणा 139 पिछड़ा वर्ग (बीसी) समुदाय के लोगों की संख्या पता लगाने के लिए की गई थी, लेकिन अब इसके दायरे में आंध्र प्रदेश की सभी जातियां शामिल होंगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी