कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (12:14 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के कर्नाटक एवं महाराष्ट्र स्थित 14 परिसरों की तलाशी ले रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में की जा रही है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने एक सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, 'जस्टिस फॉर हाथरस' नाम से बनी थी वेबसाइट, विदेश से फंडिंग
बदले की राजनीति का आरोप : सीबीआई की इस कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
ALSO READ: हाथरस केस : RLD का आरोप, एनकाउंटर और लाठीचार्ज से विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार
उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा- भाजपा हमेशा बदले की राजनीति और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती रही है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी हमारी उपचुनावों की तैयारी में भंग डालने के लिए की जा रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी