कमलनाथ के भानजे ने बाथरूम के बहाने ईडी अधिकारियों को दिया चकमा, मनी लांड्रिंग मामले में होनी थी पूछताछ

शनिवार, 27 जुलाई 2019 (16:30 IST)
नई दिल्ली। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर प्रकरण से जुड़े़ मनी लांड्रिंग मामले में यहां पूछताछ के लिए पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के  भानजे रतुल पुरी कथित तौर पर शौचालय जाने के बहाने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को चकमा देकर निकल गए।
 
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुरी से शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में पूछताछ के दौरान कुछ सबूतों के बारे में सवाल किए जाने थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुरी ने जांच अधिकारी से शौचालय जाने के लिए थोड़ा समय मांगा, लेकिन वापस नहीं लौटे। ऐसा माना जाता है कि एजेंसी के अधिकारियों ने तब उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था।
 
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी पूछताछ के लिए अब उन्हें फिर से सम्मन भेजने पर विचार कर रही है। हिन्दुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष पुरी से एजेंसी पहले भी इस संबंध में पूछताछ कर चुकी है। वे नीता और दीपक पुरी के पुत्र हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी