कांग्रेस का आरोप, खजाना खाली कर रही है सरकार, अब तक लिए 4.42 लाख करोड़ रुपए उधार

शनिवार, 30 मार्च 2019 (11:39 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपए का उधार ले चुकी है मोदी सरकार। हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपए लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा।

उन्होंने आरोप लगाया, जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी ख़ज़ाने को खाली, वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली। आख़िरी वक़्त में अर्थव्यवस्था फ़्लॉप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप।

दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का ऐलान किया है। इसके तहत सरकार पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। कर्ज की यह रकम पूर्व वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62.3 फीसदी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी