डीडीए ने फ्लैटों की कीमत में की भारी कटौती, मिले 50 हजार आवेदन

बुधवार, 10 जुलाई 2019 (12:18 IST)
फाइल फोटो
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 40 प्रतिशत तक कम करने का मंगलवार को फैसला किया। इन फ्लैटों की पेशकश ऑनलाइन भवन योजना 2019 के तहत की जा रही है।

यह योजना 10 जून को खत्म हो गई है। यह योजना दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला आवासीय क्षेत्रों में लगभग 18,000 नवनिर्मित फ्लैटों की बिक्री के लिए है। इसके लिए डीडीए को 50,000 आवेदन मिले हैं। 

डीडीए ने एक बयान में कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में राजभवन में प्राधिकरण की बैठक में डीडीए ने नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत निर्माण लागत का 40 फीसदी तक कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह फ्लैट ऑनलाइन भवन योजना 2019 का हिस्सा है।

अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवंटियों की आय मानदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी