दिल्ली में 18 जनवरी से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल

बुधवार, 13 जनवरी 2021 (15:11 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल 18 जनवरी से खुलने जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से स्कूल 20 मार्च से बंद हैं।
 
बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी।
 
स्कूल को उन बच्चों का रिकॉर्ड रखना होगा जो नियमित रूप से पढ़ाई के लिए आ रहे हैं। इस रिकॉर्ड को अटेंडेंस के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
 
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने पहले ही 4 मई से 10वीं और 12वीं की परीक्षा लेने का ऐलान कर चुके हैं। सीबीएसई से जुड़े स्कूल प्रेक्टिकल, प्रोजेक्ट 1 मार्च से छात्रों को दे सकेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी