सावधान, मत देना राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन चंदा, मिलेगा धोखा

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (17:42 IST)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने के बाद से हिंदुओं में मंदिर को लेकर खासा उत्साह और उत्सुकता दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ लोग इसका फायदा उठाकर उनके साथ धोखा करने की भी तैयारी में है। इन लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।
 
ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्‍वीट कर कहा कि किसी राम मंदिर डोनेशन के नाम से एक फर्जी वेबसाइट शुरू कर दी है।
 
उन्होंने दावा किया कि वेबसाइट पर दिया गया पता भी फर्जी दिखाई दे रहा है क्योकि वेबसाइट पर दिया गया कॉन्टेक्ट नंबर और बैंक डिटेल दोनों ही बंगाल से है।
 
बग्गा ने अपने ट्‍वीट में यूपी पुलिस के साथ ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है और मामले पर जल्द ही सख्त कदम उठाने की अपील की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी